कोदूकोटा सरपंच का उप चुनाव 26 को, मतदान केन्द्र का अधिग्रहण

भीलवाड़ा, । सुवाणा पंचायत समिति की कोदूकोटा ग्राम पंचायत के सरपंच का चुनाव 26 मई को होगा। 14 मई को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जांच 15 मई को सुबह 10 बजे से होगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटन किए जाएंगे। 26 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी।

इसके लिए सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोदूकोटा के सरपंच पद के लिए उप निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार मतदान व्यवस्था हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदूकोटा का 25 मई, 2025 से 27 मई, 2025 तक निर्वाचन कार्य सम्पादन हेतु मतदान केन्द्र भवन अधिग्रहण किया गया है।

Tags

Next Story