कोहिनूर ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 40 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

कोहिनूर ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 40 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
X

भीलवाड़ा कार्यालय प्रतिलिपि कोहिनूर सेवा समिति भीलवाड़ा (कोहिनूरग्रुप इन राजस्थान ) के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एक आयोजन नागोरी गार्डन स्थित श्री माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट पर किया गया समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर के प्रसिद्ध व्यवसायी पंकज पलोड थे वही अध्यक्षता रा. द.पि.वर्ग भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष जेबुन बानो ने की. विशिष्ट अतिथि शिक्षा शास्त्री गोविंद व्यास‌ तथा निजी शिक्षण संस्थान के जिला अध्यक्ष अर्जुन देवलिया व समाज सेवक राजू शाह थे। शुभारंभ पुर से आए कवि गोपाल टेलर की सरस्वती वंदना से हुआ, कथा वाचक एवं प्रसिद्ध भजन गायक कलाकारा दीपा दाधीच ने "मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे".. प्रस्तुत कर माहौल को भक्ति मय बना दिया.कवित्री शीला टेलर ने.. "बाबोसा री लाडली बिटिया "तथा सपना सोलंकी ने "कब तक शोषित होती रहेंगी बेटियां" पर काव्य पाठ कर खूब तालियां बटोरी. द स्टार म्यूजिकल के निर्देशक हेमंत शर्मा ने..." दीवानगी राधे की मनमोहन संग प्रीत लगाई"ने खूब रंग जमाया..प्राची सोलंकी व रिद्धिमा सोलंकी ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. चेस्टा राज सोलंकी व हरषिता राज सोलंकी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. वहीं विशिष्ट अतिथि पद से शिक्षा शास्त्री गोविंद व्यास ने महिला दिवस के महत्व को बताते हुए नारी शक्ति की विवेचना की. राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग की प्रदेश अध्यक्ष जेबुन बानो ने.. कौमी एकता व अखंडता की बात करते हुए वसुधेव कुटुंबकम के महत्व पर प्रकाश डाला.।इस अवसर पर 31 नारी शक्ति को विभिन्न क्षेत्रो में सम्मानित कर नवाजा गया ।अनीता पहाड़िया डिंपल शर्मा व डिंपल खोईवाल को वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हेतु, नेहा चौधरी, ज्योति विश्नोई, प्रियांशी विश्नोई, सेजल गुर्जर, ममता माली, रिंकू गुर्जर, सुमन गुर्जर और हिमांशी गुर्जर को जूड़ों में गोल्ड मेडल हेतु तथा योगिता सुराणा व चंद्र कला सोनी को समाज सेवा हेतु, सुशीला जोशी व अंजली जोशी को आशा सहयोगिनी हेतु , तमन्ना लोट व शिखा लोट को कुश्ती हेतु। अनुराधा झा व राखी झा, व्याख्याता स्वाति गर्ग तथा विनीत शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में, प्रेमलता शर्मा व तारा शर्मा,सीमा चौधरी, मंजू नागर, सुमन शर्मा, उर्मिला धाकड़, प्यारी देवी माली कोमल राठौड, ज्योति चेचाणी, सोनिया पारीक, कृतिका तिवारी, मंजू चौधरी तथा रेखा सोलंकी को समाज सेवा के क्षेत्र में अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने किया। संरक्षक छीतर मल लड्ढा, बैंक प्रबंधक विनोद कुमार बंसल, वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश नकवाल, जिला अध्यक्ष सुशीला स्वर्णकार, शहर अध्यक्ष अनीता पहाड़िया,उषा अग्रवाल, रामचंद्र मुंदडा आदि का भी शाल ओड़ाकर सम्मान किया गया. अंत में शहर अध्यक्ष अतुल सुराणा ने सभी का आभार व्यक्त किया

Tags

Next Story