कोहिनूर समिति ने बाल दिवस पर किया,दो दर्जन बाल प्रतिभाओं को सम्मानित

कोहिनूर समिति ने बाल दिवस पर किया,दो दर्जन बाल प्रतिभाओं को सम्मानित
X

भीलवाड़ा - कोहिनूर सेवा समिति द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री मंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस अर्थात बाल दिवस के उपलक्ष पर दो दर्जन बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

समिति के प्रदेश संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पार्षद राधेश्याम सोमानी ने की वहीं मुख्य अतिथि पूर्व सभापति मंजू पोखरना थी। विशिष्ट अतिथि धान मंडी स्कूल की प्रिंसिपल सेवंती कोली, परमार्थ संस्थान के दिनबंधु खत्री तथा खटीक समाज के जिला अध्यक्ष बंसीलाल पटेल थे। समारोह का शुभारंभ संगीतज्ञ कमलेश रसिक की सरस्वती वंदना से हुआ। समारोह में दो दर्जन बाल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। हिमांशी चौहान, निधि चौहान, आस्था पारीक को गायन, सिद्धार्थ डीडवानिया, उज्जवल खटीक, नक्श राज पटेल, हर्षिता सोलंकी, चेस्टा राज सोलंकी, लक्षित सेन, लखन सोनी,प्रजेश खोईवाल, ईशान खोईवाल, अमान शाह, रूहान शाह को शिक्षा के क्षेत्र में तथा खुशी खटीक, शिवानी गांछा, प्रतिज्ञा कंवर, पूजा रैगर, रितिका खटीक, मीनाक्षी खटीक राजनंदनी, भावना, चंचल, दीक्षिता खटीक, को नृत्य विधा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। परमार्थ संस्थान ने लक्की ड्रॉ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले फर्स्ट सेकंड थर्ड को नकद पुरस्कार से नवाजा। कवि गोपाल शर्मा व ओम उज्जवल ने काव्य पाठ किया। बेहतरीन संचालन कवि रोनी राज ने किया।


Next Story