कोटडी रा: उ: मा: मि: वि: ढोकलिया में शिक्षा द्वार दे रहा हादसे को न्योता

X
By - vijay |27 July 2025 7:06 PM IST
भीलवाड़ा lजिले के कोटडी पंचायत समिति ग्राम पंचायत लसाडिया रा : उ: मा: मि: वि: ढोकलिया मैं पिछले 4 वर्ष से विद्यालय बना हुआ है हदसे का शिकार जिंदगी और मौत के बीच ले रहे विद्यार्थी शिक्षा की शरण जिसे लेकर पूर्व सरपंच वर्तमान पंचायत समिति सदस्य कैलाश चंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार शिक्षा विभाग के कनिष्ठ अभियंता मालीवाल को एवं क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा को लिखित में दिया गया बार-बार इस विषय को अवगत कराया गया लेकिन इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिसका जिम्मेदार कौन राज्य सरकार या शिक्षा विभाग जिसे लेकर ढोकलिया ग्रामीणों में भारी आक्रोश है
Next Story
