कोठारी नदी में उफान, अर्सीपुरा पुलिया पर जलस्तर बढ़ा

X
By - vijay |1 Sept 2025 1:57 PM IST
बागोर-अर्सीपुरा। लगातार दो-चार दिनों से जारी भारी बारिश के कारण कोठारी नदी आज अर्सीपुरा के बाहर उफान पर है। पुलिया के ऊपर पानी लगभग 1 फीट की ऊँचाई तक बह रहा है।
नदी का नजारा देखने के लिए आसपास के लोग नदी किनारों पर जमा हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस और प्रशासन भी समय-समय पर नदी के किनारे खड़े होकर आने-जाने वाले लोगों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि कोई हादसा न हो। बारिश और नदी के उफान के कारण ग्रामीण सतर्क हैं और प्रशासन ने आवश्यक सावधानियों को बढ़ा दिया है।
Next Story
