कोटड़ी उपखंड अधिकारी एसआईआर ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित न होने वाले लोगो से मिले

X
By - vijay |16 Jan 2026 12:26 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी उपखंड अधिकारी तानिया रिणवा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सवाईपुर कार्यालय पर एसआईआर ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित न होने वाले से लोगो से मिलकर बीएलओ को दिए दिशा निर्देश । सुपर वाइजर महेंद्र बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायत सवाईपुर में कोटड़ी उपखंड अधिकारी रिणवा ने एसआईआर ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित न होने वाले घुमंतू जाति के लोगों से मिलकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान बीएलओ गोपाललाल जाट, रुद्रांश त्रिवेदी एवं मतदाता उपस्थित रहे ।।
Tags
Next Story
