कृष्णा ने प्रोन शुटिंग शुटिंग चैंपियनशिप में इंडिया टीम ट्रायल के लिये किया क्वालीफाई, किराये की राइफल से किया अभ्यास

X
By - मदन लाल वैष्णव |8 Jan 2026 12:19 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। दृढ इच्छाशम्ति और निरंतर अभ्यास के चलते एक दिन मंजिल मिल ही जाती है । सवाईपुर क्षेत्र बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के चावंडिया गांव की कृष्णा तेली ही ने हाल भोपाल में आयोजित हुई 68 वीं राष्ट्रीय राइफल शुटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर व 50 मीटर प्रोन पोजीशन सीनियर महिला वर्ग में इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है । कोच गजेन्द्र सिंह राणावत ने बताया की कृष्णा ने 22 खेलने के लिए किराए की राइफल से अभ्यास कर यह मुकाम हासिल किया है । कृष्णा ने इस मुकाम का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और कोच गजेन्द्र सिंह राणावत को दिया है, परिवारजन व ग्रामीण सभी बधाई दे रहे हैं ।
Tags
Next Story
