कृष्णा शर्मा बनी श्रेष्ठ जिमनास्ट, राज्य स्तर पर चयन

X
By - भारत हलचल |27 Sept 2024 7:30 PM IST
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) । सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कृष्णा शर्मा का राज्य स्तर पर 17 वर्षीय रिदमिक जिम्नास्टिक में राज्य स्तर पर चयन किया गया। संस्था प्रधान श्री देशबंधु ने बताया कि हाल ही में 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा जिमनास्टिक प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने 17 वर्ष जिमनास्टिक रिदमिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए। जिला स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया। छात्रा कृष्णा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब जीतने पर राज्य स्तर पर भी चयन किया गया। साथ ही स्थानीय विद्यालय की 19 वर्षीय छात्र वर्ग में भी छात्राओं ने जिला स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया और विद्यालय एवं नगर पालिका हमीरगढ़ का नाम रोशन किया
Next Story
