जैन युवा सेवा संस्थान द्वारा कुमुदलता म. सा. आदि ठाना 4 के दर्शन

X
भीलवाड़ा | जैन युवा सेवा संस्थान द्वारा आज गुरु दर्शन कार्यक्रम के तहत सुभाष नगर मे चातुर्मासरत कुमुदलता म. सा. आदि ठाना 4 के दर्शन लाभ लिए संस्थान के मार्गदर्शक भूपेंद्र सिंह पगारिया ने संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराते हुए म.सा. की सुखसाता पूछी कुमुद लता मा सा ने कहा कि श्रावक को धर्म से धन कमाना चाहिए क्यों कि बिना धर्म का धन विनाशकारी होता है ओर निरन्तर जीवदया करने पर संस्थान की सराहना की और बताया कि जीवो को सदैव नवकार महामंत्र सुनाना चाहिए
संस्थान के अध्यक्ष धर्मचंद बाफना मंत्री पीयूष खमेसरा ने बताया कि संस्थान हर सप्ताह भीलवाड़ा के सभी स्थानकों में विराज रहे साधु साध्वियों के दर्शन लाभ लेगा अंत में सभी ने वंदना कर म सा से मांगलिक लिया
Tags
Next Story