कुंडिया सरपचं व सचिव पर फर्जी पट्टे जारी करने व दुकानें बेचने का आरोप, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा । जिले की बनेड़ा तहसील के कुंडिया कला ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव पर ग्रामीणों ने गुपचुप तरीके से फर्जी पट्टे जारी करने और पंचायत को नुकसान पहुंचाते हुए तीन दुकानें बनाकर बेच देने का आरोप लगा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।

जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि फूलिया कला पंचायत के सरपंच और सचिव ने मिलीभगती कर ग्राम पंचायत की बनी हुई दो दुकानों को तुड़वाकर उनके स्थान पर तीन नई दुकानें बनाकर बिना निलामी प्रक्रिया के उन्हें गुपचुप तरीके से कोडियों के भाव में बेच दी। ग्रामीणों ने बनाए फर्जी पट्टों को निरस्त करने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मोहन सिंह, रामपाल दमामी, जगदीश, लालाराम, हरीष बैरवा, दलपत सिंह, सांवरमल, मोहन सिंह आदि शामिल थे।

Tags

Next Story