सिदडियास में बारिश से गिरा कच्चा घर परिवार बाल-बाल बचा

उदलियास | रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। पुल टूट रहे हैं। कई कच्चे मकान ढह रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सिदडियास गांव के कंवरपुरा निवासी बद्री लाल भील पिता कजोड़ भील जहां एक कच्चा घर गिर जाने से उसमें सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया, लेकिन घर का सारा सामान मलबे में दब गया।
तड़के 4 बजे हुआ हादसा
यह घटना सिदडियास के कंवरपुरा मोहल्ले की है, जहां बद्री लाल भील अपने परिवार के साथ पुराने कच्चे मकान में रहते थे। ग्रामीण ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 4 बजे तेज बारिश के कारण उनके मकान की एक दीवार अचानक गिर गई, जिससे छत का हिस्सा भी नीचे आ गया।
दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्य जाग गए और तुरंत घर से बाहर भागे, जिससे उनकी जान बच गई। पड़ोसियों की मदद से परिवार ने कुछ सामान बाहर निकाला, लेकिन ज्यादातर सामान अंदर ही दब गया।
बेघर हुआ परिवार, पीएम आवास की गुहार
हादसे के बाद परिवार बेघर हो गया है। बद्री लाल भील का कहना है कि उनके पास अब रहने के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि वे सरपंच ओर अधिकारियों से मिलकर मदद की गुहार लगाएंगे, क्योंकि उन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभभी नहीं मिला है। घर अस्त - व्यस्त होने से बद्री लाल भील और परिवार वालों ने सरकार से पक्का मकान दिलवाने की गुहार लगाई
