सिदडियास गांव में कच्चा घर गिरने की कगार पर, सरकार से लगाई गुहार

सिदडियास गांव में कच्चा घर गिरने की कगार पर, सरकार से लगाई गुहार
X

उदलियास | सिदडियास गांव में बारिश के कारण कई कच्चे मकानों की दीवारें गिर गई हैं या मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे परिवार बेघर हो गए हैं

सिदडियास आकोला बड़ा महुआ ओर अन्य गांव क्षेत्रों में हाल ही में कच्चे मकान गिरने की घटनाएँ सामने आई हैं ग्रामीणों ने बताया कि कच्चा घर गिरने से ऐसी घटनाओं के बाद, स्थानीय लेखपाल और प्रशासन पीड़ित परिवारों जेठमल बैरवा, कैलाश बैरवा ,ओर अन्य ग्रामीणों को आवास दिलाने और सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाते है सरपंच गोपाल लाल जाट ओर सचिव लेकिन ग्रामीणों का काम नहीं हुआ बारिश कच्चा घर गिरने की कगार पर आ गया है प्रशासन से जल्द ही प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत मकान दिलवाने की मांग की

Tags

Next Story