भीलवाड़ा में लेबर संघों ने उठाई आवाज, मजदूरों को धमकाने व ठेके छिनने का लगाया आरोप

X

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले के ड्रोइंग एसोसिएशन एवं समस्त लेबर वर्ग ने पुलिस अधीक्षक को एक गंभीर ज्ञापन सौंपते हुए पन्नालाल व्यक्ति पर संगीन आरोप लगाए हैं।

लेबर संगठनों के अनुसार, यह गिरोह माधव सूटिंग फैक्ट्री के पास रिको क्षेत्र में डेरा जमाए रहता है और वहां काम करने वाले मजदूरों को डराता-धमकाता है। आरोप है कि गिरोह मजदूरों को फैक्ट्री में काम करने से जबरन रोकता है और अगर कोई मजदूर उनकी बात नहीं मानता तो उसे जान से मारने, हाथ-पैर तोड़ने व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है।

प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि यह गिरोह न केवल मजदूरों को प्रताड़ित करता है, बल्कि ठेकेदारों को भी डराकर उन्हें फैक्ट्रियों में ठेका छोड़ने के लिए मजबूर करता है और अपने नजदीकी लोगों को ठेका दिलवाता है। बताया गया है कि पन्नालाल स्वयं एवं उसके रिश्तेदार मिलाकर करीब 70 से अधिक ठेके रीको क्षेत्र में नियंत्रित कर रहे हैं।

ड्रोइंग और पिनिंग जैसे तकनीकी कार्यों में लगे मजदूरों का आरोप है कि इस गिरोह के इशारे पर उनके हाथों की अंगुलियां तक तुड़वाई जाती हैं ताकि वे मशीनों पर काम न कर सकें। इस तरह की आपराधिक गतिविधियों से करीब 500 से 700 मजदूर प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें राजस्थान के अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से आए श्रमिक भी शामिल हैं।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में एक मजदूर कमल गुर्जर के साथ गंभीर मारपीट कर उसे घायल किया गया था। आरोप है कि पहले उसे बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारी गई, फिर हाथ-पैर बुरी तरह से तोड़ दिए गए। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे, लेकिन इसके बावजूद मुख्य आरोपी पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई और वह पुलिस को मैनेज कर मामले से बच निकला। लेबर संघों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि गिरोह के सदस्यों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और मजदूर वर्ग को राहत प्रदान की जाए।

Tags

Next Story