एमजीएच मोर्चरी के बाहर बुनियादी सुविधाओं का अभाव, परिजन हो रहे परेशान

X

भीलवाड़ा (सम्‍पत माली) । महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बुनियादी सुविधाओं की कमी एक गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है। ऐसे समय में जब परिवार अपने प्रियजन को खोने के दुख से जूझ रहे होते हैं, उन्हें अस्पताल परिसर में असुविधाजनक और अस्वच्छ माहौल का सामना करना पड़ रहा है।

मोर्चरी के बाहर न तो छाया की व्‍यवस्‍था है न ही कोई टीनशेड लगा हुआ है, पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे परिजनों को गर्मी और धूप में घंटों बैठकर इंतजार करना पड़ता है। इन हालातों में सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और महिलाओं को होती है।

वहीं, आसपास का वातावरण भी बेहद गंदा और बदबूदार है। ऐसे माहौल में बैठना तक मुश्किल हो जाता है, लेकिन मजबूरी में परिजनों को यहीं समय बिताना पड़ता है।

अस्पताल प्रशासन की इस ओर अनदेखी न सिर्फ मानवीय संवेदनाओं के विपरीत है, बल्कि यह स्वास्थ्य मानकों के भी खिलाफ है। शोक संतप्त परिवारों को इस तरह की अव्यवस्था से दो-चार होना न केवल असंवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोरियों को भी उजागर करता है।

लोगों की मांग है क‍ि अस्पताल प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान दे और मोर्चरी के बाहर कम से कम आवश्यक सुविधाएं जैसे पंखे, स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरा वातावरण सुनिश्चित करे, ताकि दुख की इस घड़ी में परिजनों को थोड़ी राहत मिल सके।

Tags

Next Story