ग्रामीण क्षेत्र के गांवो में खाद की कमी, अन्नदाता परेशान

X
By - vijay |22 Nov 2025 6:38 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के आकोला व जीवा का खेड़ा सहित क्षेत्र के गांवो डीएपी व यूरिया खाद की कमी के कारण किसान परेशान है । ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष बेमौसम बारिश के कारण फसले पहले से ही देरी से बुवाई की जा रही है तथा इसके लिए डीएपी व यूरिया खाद की आवश्यकता है । लेकिन जीएसएस व अफ एस समितियां में खाद की कमी होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा जिन समितियां में खाद की आपूर्ति हुई है, वहां पर किसानों को कई घंटो इंतजार के बाद एक-एक वेग खाद की आपूर्ति मिली । किसानों ने राज्य सरकार से शीघ्र खाद की आपूर्ति करने की मांग की है ताकि किसानों को राहत मिल सके ।।
Next Story
