लघु उद्योग भारती राजस्थान प्रदेश क्षेत्रीय सम्मेलन 2024 आज
भीलवाड़ा । लघु उद्योग भारती राजस्थान प्रदेश क्षेत्रीय सम्मेलन 2024 शनिवार 21 सितम्बर को नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार में अपराह्न 3.30 बजे शुरू होगा। प्रभारी रविंद्र जाजू ने बताया की राजस्थान के 150 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी सम्मेलन में आयेंगे। जो दिनभर के विचार विमर्श के बाद उद्योगों की समस्या, विस्तार एवम समाधान को सरकार के समक्ष रखेंगे। सम्मेलन में टेक्सटाइल पार्क, राजस्थान में उद्योगो के लिए विद्युत दर, सौर ऊर्जा, रिप्स आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है। साथ ही उद्योगों की स्थानीय आवश्कता भी मंत्री महोदय के समक्ष रखी जायेगी। सम्मेलन में वित्त एवम उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, वन एवम पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा एवम उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई शामिल होंगे। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विदेश यात्रा से सीधे ही भीलवाड़ा पहुंचने का कार्यक्रम है। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालर, प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा, आरसीएम के चेयरमैन तिलोक चंद छाबड़ा, ओस्तवाल ग्रुप के चेयरमैन पंकज ओस्तवाल सहित अनेक उद्यमी शामिल होंगे। सम्मेलन में सहभागी बनने हेतु जारी ऑनलाइन पंजीयन लिंक पर बड़ी संख्या में पंजीयन हो रहे है। कार्यक्रम की तैयारी में इंफ्रा में सुरेश कोगटा एवम कमलेश जैन, संचालन में पल्लवी लड्ढा एवम सुमित जागेटिया, मंच व्यवस्था में गिरीश अग्रवाल, पुनीत सोनी सहित राजकुमार मेलाना, संजीव चिरानिया,महेश हुरकट, अजय मुंदड़ा, शंभू प्रसाद काबरा, अजय अग्रवाल, रामप्रकाश काबरा हरगोविंद सोनी, बालकृष्ण काबरा, रामरतन जागेटिया, अनूप बागड़ोडिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अमित जालान, सुनील मेहता एवम महिला इकाई प्रयासरत है।