भारी बारिश से शहर से कटा लक्ष्मीपुरा गांव, सड़क पर बना गड्ढा

भारी बारिश से शहर से कटा लक्ष्मीपुरा गांव, सड़क पर बना गड्ढा
X

भीलवाड़ा अक्षय शर्मा,। लगातार हो रही भारी बारिश ने ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी पर बड़ा असर डाला है। शहर से सटी मालोला ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव का संपर्क मार्ग शनिवार को पानी के तेज बहाव के कारण कट गया। गांव तक पहुंचने के रास्ते में बड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।

गांव के नानूराम शर्मा ने बताया कि करीब दस वर्ष पहले यूआईटी ने लक्ष्मीपुरा के बाहर नाले पर पुलिया का निर्माण करवाया था। उस समय चार पाइप लगाने की जरूरत थी, लेकिन केवल दो ही पाइप डाले गए। नतीजा यह हुआ कि बरसात के समय पानी की निकासी पूरी तरह से बाधित हो जाती है। इस बार धूलखेड़ा के खेतों से आने वाला पानी नाले में इकट्ठा होकर सड़क से ऊपर बहने लगा और सड़क कटकर खाई में तब्दील हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि कनेक्टिविटी टूटने से स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। खेतों से मंडी तक फसल पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया का पुनर्निर्माण कर अतिरिक्त पाइप डाले जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से राहत मिल सके।

Tags

Next Story