लाम्बिया कलां हत्याकांड: पुलिस अधीक्षक से की तत्काल जांच की मांग, पुलिसकर्म‍ियों पर उठे सवाल, दी आन्‍दोलन की चेतावनी

लाम्बिया कलां हत्याकांड: पुलिस अधीक्षक से की तत्काल जांच की मांग, पुलिसकर्म‍ियों पर उठे सवाल, दी आन्‍दोलन की चेतावनी
X

भीलवाड़ा (अंकुर)। लाम्बिया कलॉ के ग्रामवासियों ने थाना रायला पर दर्ज मुकदमा संख्या 2/2026 के संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। सर्व समाज सह‍ित जाट समाज के लोगों का कहना है कि 31 दिसंबर 2025 को रात करीब 9.30 बजे किशन जाट के पिता रामनारायण जाट मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी महाकाल फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन से उन पर जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में रामनारायण जाट की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या में कई स्थानीय निवासी संलिप्त हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सत्यनारायण जाट को ही गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य षड्यंत्रकर्ताओं को अभी तक पकड़ाया नहीं गया। प्रार्थियों का दावा है कि हत्या की साजिश में थाना रायला पर तैनात बीट प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी का भी सहयोग रहा और वे अभियुक्तों की मदद कर रहे हैं।

ज्ञापन में पत्रावली तलब करने, अन्य थानों के उच्चाधिकारियों से अनुसंधान कराने, अविलंब सभी आरोपी गिरफ्तार करने और संलिप्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध जांच कराने की मांग की गई है। लाम्बिया कलॉ के ग्रामवासियों ने यह भी चेतावनी दी क‍ि अगर उन्‍हें न्‍याय नहीं मि‍ला तो वे आगे बड़ा आन्‍दोलन करेंगे ज‍िसकी ज‍िम्‍मेदारी प्रशासन की होगी।

Tags

Next Story