भक्तिमय हुआ लसाड़िया गांव गुंजे हरि बोल के जयकारे

भक्तिमय हुआ लसाड़िया गांव गुंजे हरि बोल के जयकारे
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के लसाड़िया गांव में बुधवार को हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया, हरि बोल प्रभात फेरी में आसपास की दर्जनों गांवों की मंडलिया शामिल हुई, इस दौरान महंत दीपक पुरी जी महाराज हरि बोल प्रभात फेरी में शामिल हुए । ग्रामीणों ने बताया कि गांव की दर्जनों महिलाओं द्वारा एकादशी व्रत की पूर्णाहुति के दौरान बुधवार को हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, प्रातः 9:15 बजे चारभुजा नाथ मंदिर से भगवान की शोभायात्रा व प्रभात फेरी प्रारंभ हुई, जो हनुमान जी मंदिर, ककरोलिया मार्ग, तेजाजी चौक सहित गांव के विभिन्न मार्गो से होकर हरि बोल प्रभात फेरी गुजरी, इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा व प्रभात फेरिया का स्वागत किया । ढोलक मंजीरे व ताल पर हरि भजनों पर भक्तगण नाचते गाते चले । गांव की गलियां हरि बोल व जयकारों से गूंज उठे । सायं 4 बजे हरि बोल प्रभात फेरियां का चारभुजा मंदिर पर समापन हुआ, इस दौरान आसपास के 108 गांवों की प्रभात फेरी की मंडलियां पहुंची । भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई ।।

Next Story