नगर विकास न्यास द्वारा बैंको से आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास द्वारा उसकी विभिन्न आवासीय योजनाओं में लॉटरी द्वारा आवंटन के लिये आवेदन पत्र एवं भरे हुये आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंको के माध्यम से विक्रय एवं प्राप्त किये जा रहे है। सम्बन्धित बैंको से आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई नियत है। भरे हुये आवेदन 15 जुलाई तक संबंधित बैंकों में जमा कराये जायेगें।
नगर विकास न्यास द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने की अन्तिम तिथि पूर्व में विस्तारित कर दी गई है। न्यास स्तर पर आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने की अन्तिम तिथि को पुनः विस्तार करने का कोई विचार नही है। नगर विकास न्यास भीलवाड़ा राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रम में आवेदक/जनसाधारण की सस्ते दामो पर भूखण्ड प्राप्त करने की आशा को एक चरणबद्ध सुनियोजित एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से क्रियान्वित एवं फलीभूत करने के लिये दृढ संकल्पबद्ध है।
न्यास द्वारा उसकी 8 पूर्ण विकसित योजनाओ में बड़ी संख्या में भूखण्ड लॉटरी द्वारा आवंटित किये जा रहे है। न्यास के भूखण्डो को सस्ते दामो पर प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर राजस्थान की जनता को प्राप्त हुआ है। लॉटरी हेतु आवेदन पत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें। अन्तिम तिथि के आस-पास के कार्य दिवसो में सम्बन्धित बैंको में अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में आम नागरिक आवेदन पत्र जमा कराने से वछिंत भी रह सकते है। आवेदन पत्र विहित अन्तिम तिथि के पश्चात् किसी भी स्थिति में ग्रहण/प्राप्त नही किये जायेगें।
अतः जनसाधारण से विशेष आग्रह है कि इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुये भरे हुये आवेदनो को शीघ्रातिशीघ्र संबंधित बैंकों में जमा करावें तथा भूखण्ड प्राप्त करने की दिशा में अपने प्रयास सुनिश्चित करें।