शिविर का आयोजन किया

आकोला (रमेश चन्द्र डाड )आयुष्मान आरोग्य मंदिर सगतपुरिया में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इसमें आयुर्वेद के सिद्धांत को समझाते हुए चिकित्सा की गई। चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. सावित्री गोचर द्वारा बताया गया कि आयुर्वेद का सिद्धांत स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना तथा रोग ग्रस्त व्यक्ति की आयुर्वेद औषधियों द्वारा चिकित्सा करना ये आयुर्वेद का मुख्य सिद्धांत हे दिनचर्या , ऋतुचर्या का पालन करके स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रखा जा सकता हे तथा रोग ग्रस्त होने पर आयुर्वेद औषधियों द्वारा त्रि दोषों का शमन करके रोग मुक्त होना। इसी सिद्धांत के अनुसार श्वास कास प्रतिशयाय तथा गर्भिणी महिलाओं की चिकित्सा की गई।आयुष्मान आरोग्य मंदिर आने वाले रोगियों की रक्तचाप मधुमेह की जांच नर्स मीना कुमारी मीणा द्वार की गई परिचारक हीरालाल बलाई द्वारा ग्रामवासियों को क्वाथ पिलाया गया। योग प्रशिक्षक चेतन कुमार लोधा सुषमा कंवर द्वारा योग कराया गया इस मौके पर सोहन सुथार भंवर त्रिवेदी महावीर जोशी कालूलाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे
