ई-स्टाम्प की प्रामाणिकता की जांच के लिए जागरूकता अभियान का शुभारंभ“



भीलवाडा, । डीआईजी पंजीयन एवं स्टाम्प भीलवाड़ा मोहम्मद ताहिर ने उप पंजीयक कार्यालय भीलवाड़ा में नागरिकों को ई-स्टाम्पिंग और उसकी सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “पंजीयन और मुद्रांक विभाग कहता है, अपने ईस्टाम्प सर्टिफिकेट को जानें“ अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर इलेक्ट्रिक क्लिप-ऑन बोर्ड पोस्टर का उद्घाटन किया गया।

मोहम्मद ताहिर ने बताया कि ई-स्टाम्प में मौजूद 2डी बारकोड को ई-स्टाम्पिंग मोबाइल ऐप के माध्यम से स्कैन कर, उसकी प्रामाणिकता की जांच करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ई-स्टाम्प के सुरक्षा मानकों जैसे माइक्रो प्रिंट, वॉटरमार्क, टेक्स्ट थ्रेड, टू-डी बारकोड, और प्रमाणपत्र संख्या की जानकारी विस्तार से दी।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के नागरिकों में ई-स्टाम्प की सुरक्षा और उपयोगिता के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में सब रजिस्ट्रार महिपाल, सुरेश कुमावत, प्रशांत गौतम, नारायण साल्वी, सत्येन्द्र प्रजापत, अर्चना सारडा, स्वेता सरवा और ई-स्टाम्पिंग की ओर से ई-स्टाम्पिंग एरिया मैनेजर पवन रुनवाल, स्टाम्प विक्रेता ए.सी.सी. सुनीत और केदार जागेटिया, योगेश, उमेश, अभिवक्ता योगेश, नंदकिशोर, अनिल अजमेरा, मनोज सोमानी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Next Story