कोटडी में बेटियों को निशुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ

कोटडी में बेटियों को निशुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ
X

आकोला (रमेश चन्द डाड)। कोटडी कस्बे के सरबती गाड़ोदिया बालिका विद्यालय से शुक्रवार को बेटियों को निशुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान प्रधान करण सिंह कानावत, पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानिया, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, महामंत्री धर्मचंद जीनगर, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र हाड़ा, सीबीईओ अशोक पारीक, बीडीओ रामबिलास मीणा और विद्यालय की प्रिंसिपल अंजू अजमेरा मौजूद रहे।

इस अवसर पर योजना के तहत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को 69 साइकिलें वितरित की गई। अधिकारियों ने बताया कि कुल 1238 साइकिलों का वितरण चरणबद्ध रूप से किया जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। साइकिल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और उनकी उपस्थिति तथा पढ़ाई में सुधार होगा।

Tags

Next Story