आसींद ब्लॉक में “नई चेतना 4.0 – पहल बदलाव की” अभियान का शुभारंभ

भीलवाड़ा। आसींद ब्लॉक में भारत सरकार और राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की पहल पर जेंडर समानता को बढ़ावा देने के लिए “नई चेतना 4.0 – पहल बदलाव की” अभियान की शुरुआत पंचायत समिति परिसर स्थित सभा भवन हॉल में की गई। इस अवसर पर आसींद ब्लॉक के तीनों क्लस्टरों के क्लस्टर प्रबंधक, पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
अधिकारियों के अनुसार यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य समाज में लिंग आधारित भेदभाव, असमानता और पारंपरिक रूढ़ियों को समाप्त करना है। इसके तहत 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्लॉक के सभी गांवों में ग्राम संगठनों की आम सभाओं के माध्यम से व्यापक स्तर पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
ब्लॉक प्रोजेक्ट एमआईएस अरविंद मेघवंशी ने बताया कि अभियान 25 नवंबर से शुरू हो चुका है। गांवों में स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और क्लस्टर संगठनों की भागीदारी से लगातार विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें जेंडर समानता पर आधारित जागरूकता सभाएं, नुक्कड़ नाटक, चर्चा सत्र, विद्यालयों की बालिकाओं का सम्मान और महिलाओं के नेतृत्व व अधिकारों पर प्रशिक्षण जैसी गतिविधियां शामिल हैं।
मेघवंशी ने कहा कि राजीविका के माध्यम से महिलाओं को संगठित कर जेंडर न्याय, समान अधिकार और निर्णय क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में यह अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ब्लॉक और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी गांवों में हो रहे आयोजनों में भाग लेकर अभियान को और मजबूती देंगे।
अभियान के दौरान यह संदेश दिया जा रहा है कि जेंडर समानता केवल महिलाओं का मुद्दा नहीं, बल्कि पूरे समाज की आवश्यकता है। महिलाओं और पुरुषों को समान अवसर, सम्मान और अधिकार मिलना ही विकास की वास्तविक नींव है।
कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि 23 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान की हर गतिविधि को गांव-गांव तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जाएगा।
