गृहस्थ जीवन जीना भगवान महादेव से सीखे–नंदकिशोर महाराज*

गृहस्थ जीवन जीना भगवान महादेव से सीखे–नंदकिशोर महाराज*
X

पुर। उपनगर पुर के ओंकारेश्वर मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के आज चतुर्थ दिवस में श्रीधाम वृंदावन से पधारे परम श्रद्धेय श्री नंदकिशोर भारद्वाज जी महाराज ने भगवान शंकर के गृहस्थ जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों को बताया गृहस्थ जीवन जीना है तो भगवान महादेव से सीखे, उनसे अच्छा गृहस्थी और कोई नहीं है। अंत में शंकर पार्वती का विवाह बहुत धूमधाम से करवाया गया। कथा में सुंदर भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे।

Next Story