लीलन घोड़ी असवार तेजाजी मूर्ति महोत्सव लोकार्पण कार्यक्रम का हुआ समापन

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी हमीरगढ़ में चल रहे महोत्सव के तहत धूमधाम के साथ दो दिवसीय लीलन घोड़ी असवार तेजाजी मूर्ति महोत्सव लोकार्पण के साथ समापन किया गया l महोत्सव के दूसरे दिन तेजाजी मंदिर प्रांगण में आकर्षक साज सजावट कर पंचकुंडीय महायज्ञ किया गया, जिसमें 21 जोड़े द्वारा यज्ञ कुंड में आहुतियां दी गई l ढोल नगाड़ों के साथ तेजाजी महाराज की मूर्ति पर महा अभिषेक किया गया तथा नई मूर्ति लीलन सवार तेजाजी महाराज की मूर्ति का भी अभिषेक किया गया l इस उपलक्ष पर 501 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया, ग्रामीणों द्वारा तेजा गाया गया व प्रसाद वितरण किया गया l इस अवसर पर रावत युग प्रदीप सिंह, हर्ष प्रदीप सिंह आरएलपी उम्मीदवार बद्री लाल जाट ,जयदीप त्रिवेदी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष परशुराम दाधीच, पूर्व सरपंच आशा मंडोवरा ,समाजसेवी रतनलाल मंडोवरा ,राजकुमार सोनी, जीएसएस अध्यक्ष जगदीश चंद्र टेलर, गोविंद सोनी ,अमित नारानीवाल, कैलाश चंद्र मंडोवरा, पार्षद दुर्गा लाल नायक ,कुन्दन भारती, देवकरण मुंदड़ा ,राजू आचार्य ,श्रीनाथ पाराशर, अरुण कुमार मंडोवरा, राजेश स्वर्णकर जगदीश सोनी, पार्षद लोकेश जाट, काशीराम गाडरी, शंकर लाल जाट, प्रहलाद माली, उदय लाल जाट, भोपाजी किशन माली ,जगदीश मंडोवरा, गोपाल सिंह सहित आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो की तादाद में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे l
