सवाईपुर को तहसील का दर्जा देने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

X
By - vijay |19 March 2025 8:49 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर को पुनः तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा । भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य कालू सुवालका सालरिया ने आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मांग की है की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 3 जुलाई 2023 में सवाईपुर को तहसील की घोषणा की थी, इसके बाद मामला न्यायालय में चल रहा था, इस पर गत दोनों सवाईपुर से तहसील का दर्जा हटाकर पूर्व की भांति फिर से कोटडी तहसील में सम्मिलित किया गया, जिसको लेकर सुवालका ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सवाईपुर को पुनः तहसील का दर्जा दिलाने की मांग की ।।
Next Story
