स्मृति वन विस्तार में पौधारोपण की तैयारी हेतु कलक्टर को लिखा पत्र

स्मृति वन विस्तार में पौधारोपण की तैयारी हेतु कलक्टर को लिखा पत्र
भीलवाड़ा। पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष जसमीत सिंह संधु को पत्र लिखकर वर्षापूर्व नगर विकास न्यास के अधीन आने वाले स्मृति वन विस्तार में डीएमएफटी फण्ड से 30 हजार पौधे लगवाने व 3 वर्ष तक की रखरखाव व्यवस्था पुख्ता करवाने की मांग करते हुए पूर्व में बने जलाशय का विकास करवाने, ट्रेक बनवाने, चौकीदार हट बनवाने व झाड़ियों की आड़ में होने वाले मिट्टी दोहन को रोकने के लिए झाड़ियों को हटवाने की मांग की है।
जाजू ने बताया कि स्मृति वन नगर विकास न्यास की अति महत्वाकांक्षी योजना है एवं औद्योगिक नगरी होने से यहां प्रदूषण की समस्या अधिक है, जिसे कम करने के लिए पौधारोपण की महती आवश्यकता है। जाजू ने जगह-जगह से क्षतिग्रस्त सुरक्षा वाल की रिपेयरिंग एवं उपर वायर फेन्सिंग करवाने की भी मांग की।