एल.आई.सी. कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल की चेतावनी

भीलवाड़ा । एल.आई.सी. कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन, ए.आई.आई.ई.ए. के आह्वान पर आज दोपहर 1:30 बजे भोजनावकाश के दौरान एल.आई.सी. भीलवाड़ा प्रथम के कर्मचारियों ने द्वार-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, एंटी-वर्कर लेबर कोड लागू नहीं करने, एन.पी.एस. को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने और ए.आई.आई.ई.ए. को मान्यता प्रदान करने की मांगों को लेकर किया गया।
एन.जेड.आई.ई.ए. शाखा सचिव महेश जालीवाल ने बताया कि कल 9 जुलाई, 2025 को एक दिन की हड़ताल का आह्वान संगठन और 10 अन्य ट्रेड यूनियनों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी साथियों ने कंधे से कंधा मिलाकर हड़ताल को सफल बनाने का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष देवी लाल बलाई ने सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र खटवानी, प्रशांत शर्मा, श्यामलाल कुम्हार, मथुरा लाल तिवारी, विजय प्रताप मोटिस, उत्कर्ष पार्थ, राधेश्याम, कृपाशंकर इत्यादि मौजूद रहे। कर्मचारियों ने सरकार और एल.आई.सी. प्रबंधन से उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे।