एलआईसी कर्मचारियों ने निजीकरण और एफडीआई के खिलाफ उठाई आवाज, क‍िया प्रदर्शन

एलआईसी कर्मचारियों ने निजीकरण और एफडीआई के खिलाफ उठाई आवाज, क‍िया प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा। एल.आई.सी. के कर्मचारियों ने आज अपने भोजनावकाश के दौरान द्वार प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद की। यह प्रदर्शन एलआईसी कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन AIIEA (All India Insurance Employees Association) के आह्वान पर आयोजित किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने IDBI बैंक की हड़ताल का समर्थन, बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई, ग्रामीण बैंकों में विनिवेश तथा IDBI बैंक को निजी हाथों में बेचे जाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

NZIEA शाखा सचिव महेश जालीवाल ने बताया कि “सरकार की मज़दूर विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हमारा संगठन लगातार संघर्ष करता रहेगा। हम बीमा और बैंकिंग सेक्टर के निजीकरण को देश की अर्थव्यवस्था और आम जनता के हितों के लिए खतरा मानते हैं।”

इस प्रदर्शन के दौरान संगठन के कई प्रमुख सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें अनिल झंवर, धर्मेंद्र खटवानी, श्याम लाल कुम्हार, रवि लड्ढा, कैलाश चंद्र, रामचरण आदि शामिल थे।

---

यदि आप चाहें तो इसमें स्थान, प्रदर्शन की तस्वीरें, या अन्य ब्योरे भी जोड़ सकते हैं।

Next Story