कथा सुनने से ही जीवन सुखी और समृद्ध :- पंडित दाधीच

X
उपनगर पुर के नृसिंहद्वारा मे चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक पंडित चन्द्रकांत ने भागवत का माधुर्य वृतांत सुनाया ।
महन्त जगमोहनदास ने बताया कि परिसर मे कथा सुनने के लिए नर-नारी की अपार श्रृंखला हो रही है और दिन प्रतिदिन आनन्द बढता जा रहा है अनेक काल्पनिक झांकियो से कथा मे उत्सव का माहौल बन रहा है । शनिवार की कथा मे दयाराम माली,पूषालाल माली,निहाल सिंह,भवानी राम माली,राधेश्याम , डालचन्द माली, मिठूलाल माली,प्रेमचन्द शर्मा,मोहनलाल विश्नोई,सोहनलाल माली, गोवर्धन विश्नोई,प्रभू माली,बाबूलाल माली,धन्ना लाल माली, राजू लाल शर्मा, शिव जी सेन आदि वरिष्ठजन मौजूद थे और पुजारी ओमदास जी महाराज ने सभी सहयोगी समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आगामी एक अगस्त से तीन अगस्त तक नानी बाई के मायरा का भी कथा का वाचन किया जाएगा ।।
Next Story