हर घर रोशनी–हर दिल में खुशी” — 100 परिवारों को दीपावली पर रोशनी और मिठास के पैकेट वितरित

By - राजकुमार माली |17 Oct 2025 8:11 PM IST
भीलवाड़ा। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल मीरा केन्द्र ने समाजसेवा की एक मिसाल पेश की। संगठन ने “**हर घर रोशनी–हर घर खुशी**” अभियान के तहत दादीधाम के सामने स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले **100 परिवारों को दीपावली किट** वितरित की।
किट में दीपक, बाती, अगरबत्ती, तेल, माचिस के साथ प्रसाद के लिए गुड़ और मिठाई शामिल थे। संगठन की सचिव ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उन परिवारों तक भी दीपावली की रोशनी और खुशियां पहुंचाना है, जो संसाधनों के अभाव में त्योहार धूमधाम से नहीं मना पाते।
स्थानीय लोगों ने संगठन की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में **मानवता और भाईचारे का संदेश** फैलता है।
Next Story
