भीलवाड़ा, टोंक,अजमेर में कहीं-कहीं हो सकती है हल्की बारिश

X
By - मदन लाल वैष्णव |21 May 2024 4:44 PM IST
भीलवाड़ा। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरा अलर्ट जारी है। दरअसल विभाग का कहना है कि भीलवाड़ा,टोंक,अजमेर के साथ ही और जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद ही मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 4-5 दिनों से राजस्थान में हीट वेव का दौर जारी है। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। अगले 48 घंटों में भीषण हीट वेव होगी। मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 23 से 25 मई के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 के ऊपर रिकॉर्ड होगा।
Next Story
