हनुमान मंदिर पर 108दीप प्रज्वलित व सुंदरकांड पाठ का आयोजन

आकोला( रमेश चंद्र डाड) कस्बे में शनिवार को जोशी मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सुंदरकांड एवं दीप प्रज्वलन का आयोजन किया गया। भाजपा नंदराय मंडल पूर्व महामंत्री प्रियदर्शी पारीक ने बताया कि इस दिन
प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार 'ऑपरेशन सिन्दूर' में आतंक वादियों को ठिकाने लगाने के भारतीय सशक्त सेना के जबर्दस्त पराक्रम के सम्मान में एवं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हेतु शाम 5 बजे मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में सुंदर कांड एवं 108 दीप प्रज्ज्वलन गया है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत, कोटडी पूर्व उप प्रधान बृजराज कृष्ण उपाध्याय,कमलकांत पोरवाल, गोपाल राजस्थला, आकोला पंचायत प्रशासक शिवलाल जाट, सत्यनारायण तेली ,केसरीमल खटीक ,कालू खटीक ,कैलाश सेन, विकास पाराशर, किशन गाडरी ,राधेश्याम छीपा ,अनिल शर्मा, चांद मल डाड,मुकेश व्यास, गंगाधर व्यास, कुंज बिहारी पाराशर ,धर्मेंद्र जोशी, भानु पारीक, जसवंत पारीक, राजू जाट ,महावीर तेली, अमर चंद रेगर , सत्य प्रकाश कोतावत,हिम्मत पारीक,सागर सेन सहित भाजपा नंदराय मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।