आजादी के लियॆ लड़ी लड़ाई की तरह आज लोकतन्त्र और संविधान बचाने के लियॆ लड़ाई लड़ने की जरूरत है - त्रिपाठी


भीलवाड़ा । आजादी के लियॆ लड़ी लड़ाई की तरह आज लोकतन्त्र और संविधान बचाने के लियॆ भी लड़ाई लड़ने की जरूरत आ गयी है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने 79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर जिला कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के बाद अपने उदबोधन में कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुऐ कहे।

त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में बताया कि आजादी के आंदोलन में भीलवाड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैजिन्होंने किसान आंदोलन के माध्यम से बारेठ परिवार , विजय सिंह पथिक , माणिक्यलाल वर्मा , रमेश चन्द्र व्यास , रूपा करपा जी जैसी कई महान विभूतियों ने अंग्रेजों के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा किया था।

Tags

Next Story