लायन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी ने बच्चों को किए स्वेटर वितरित

लायन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी ने बच्चों को किए स्वेटर वितरित
X

भीलवाड़ा। लायन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी द्वारा सेवा कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी रा.विद्यालय बापू नगर में गरीब बच्चों को स्वेटर वितरित किए गये। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष अतुल राठी ने डिजीटल पुस्तकालय बनवाने का आश्वासन दिया और पूर्व प्रान्तपाल दिलीप तोषनीवाल ने बच्चों को मात पिता और गुरुओं के चरण वंदन के बारे में बताया। लायन्स क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष पवन पंवार ने भी बच्चों को मेहनत करने और नम्र रहने की सलाह दी। स्कूल की प्रधानाचार्य सारिका चतुर्वेदी ने सभी पधारे हुए मेहमान जनों का स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सदस्य सुरेश बिड़ला, गजानंद बजाज, विजय सिसोदिया, विशाल बाहेती, सुशील सिसोदिया, विनोद जैन, शिव जागेटिया और धर्मेन्द्र लाठी उपस्थित रहे।

Next Story