लायंस क्लब भीलवाड़ा ने जरूरतमंदों के लिए शुरू किया स्वेटर व कंबल वितरण अभियान

भीलवाड़ा । लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा शहर एवं आसपास की लगभग 40 सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए 2200 स्वेटर और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 2100 कंबल वितरित किए जाएंगे। इस सेवा कार्य पर कुल लगभग आठ लाख रुपये व्यय होने का अनुमान है।
अभियान का शुभारंभ बुधवार को महात्मा गांधी भीमगंज स्कूल में किया गया, जहां 65 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन एडवोकेट पवन पंवार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वीडीजी प्रथम लायन निशांत जैन, रीजन चेयरमैन विनोद सिंघवी, रीजन एडवाइजर लायन सुधीर राठी, लायन गजानंद बजाज, अधिवक्ता लायन ललित सांखला और लायन एन.के. जिंदल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पीटीआई रोशन देवपुरा ने किया।
मुख्य अतिथि विधायक अशोक कोठारी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे स्वयं, अपने जिले, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने गुरुजनों एवं माता-पिता के प्रति सम्मान बनाए रखने की बात कही और बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए शुभकामनाएं दीं।
क्लब अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार ने बताया कि यह सेवा कार्य लायंस क्लब के भामाशाहों के सहयोग से संभव हुआ है। प्रमुख भामाशाहों में लायन जे.के. बागडोडिया, लायन जी.सी. जैन, लायन महेश मुरारका, लायन डॉ. पी.एम. बेसवाल, लायन हेमंत मानसिंहका, लायन सुनील अग्रवाल, लायन हेमंत कोठारी, लायन एच.पी. अग्रवाल, लायन प्रवीन जैन, लायन डॉ. मोहित जैथलिया, लायन पवन खेमका, लायन अब्बास अली बोहरा, लायन राजेश जी ढाका सहित कई अन्य साथी शामिल हैं।
अस्पताल प्रभारी लायन जे.के. बागडोडिया और एल.बी. रांका ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा विभिन्न गांवों और शहरों में मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंपों में जिन जरूरतमंदों का ऑपरेशन होगा, उन्हें क्लब की ओर से एक-एक कंबल भी प्रदान किया जाएगा।
स्वेटर वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ लायन सदस्य गजानंद बजाज, एडवोकेट लायन ललित सांखला, कोषाध्यक्ष एन.के. जिंदल, कन्हैया लाल सोनी, बाबूलाल टांक, दिनेश सुथार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह राव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
