लायंस क्लब ने आयोजित किया निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर

भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल और अंधता निवारण सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में चारभुजा मंदिर प्रांगण कोटडी, भीलवाड़ा में एक विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता पवन पंवार ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 174 रोगियों की आँखों की जाँच की गई। लायंस आई हॉस्पिटल में डॉ. अंशु बोरदिया और उनकी टीम द्वारा सभी 62 चयनित रोगियों में से 46 रोगियों के सफल ऑपरेशन किए गए।
प्रोग्राम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष पवन पंवार ने की। मुख्य अतिथि हेमंत कुमार (आरपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल, भीलवाड़ा और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट राजेंद्र कुमार कचौलिया ने सभी चयनित रोगियों को कम्बल वितरण किया। यह वितरण क्लब द्वारा चलाए जा रहे 2100 निःशुल्क कंबल वितरण अभियान के तहत किया गया।
हॉस्पिटल प्रभारी लायन जे.के. बागड़ोदिया और एल.बी. रांका ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी रोगियों को आवश्यक दवाइयाँ, निःशुल्क चश्मे और डिस्चार्ज टिकट देकर सम्मानपूर्वक उनके घर भेजा गया।
अध्यक्ष पवन पंवार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा वर्षभर जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। प्रोग्राम का सफल संचालन एडवोकेट ललित सांखला ने किया।
शिविर को सफल बनाने में अस्पताल प्रभारी लायन एल.बी. रांका, लायन रीजन एडवाइजर सुधीर राठी, लायन विनोद जैन, लायन जे.पी. अग्रवाल, लायन एडवोकेट ललित सांखला सहित सभी लायंस सदस्यों, पदाधिकारियों और हॉस्पिटल स्टॉफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
