सिविल डिफेन्स हेतु एनसीसी 'C' सर्टिफिकेट पास कैडेट्स की सूची पुलिस प्रशासन को सौंपी

भीलवाड़ा,शाहपुरा, बनेड़ा,जहाजपुर,फूलियाकलाँ,कोटड़ी,माण्डलगढ़ आदि थानों के साथ समन्वय कर आवश्यक सूचना सम्पर्क उपलब्ध कराएँगे पूर्व एन.सी.सी.कैडेट मंच,शाहपुरा ने वर्तमान परिस्थितियों में पाकिस्तान से युद्ध में राष्ट्रीय सुरक्षा व सिविल डिफेन्स हेतु कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेन्ज अजमेर द्वारा एकल आदेश द्वारा रिटायर्ड कर्मचारी (डॉक्टर /सैन्य कर्मी /अर्द्ध सैनिक बल/सिविल डिफेन्स) एनसीसी 'C' सर्टिफिकेट स्काउट गाइड राज्यपाल/राष्ट्रपति मैडल आदि की सूचना चाही गई है...इन सभी पाँच संवर्गो में श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा से एनसीसी 'C' सर्टिफ़िकेट पास कैडेट्स ने इस सूचना हेतु नेतृत्व किया आज इन सभी की आवश्यक सूचना थानाधिकारी, शाहपुरा के माध्यम से उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई...शाहपुरा कॉलेज के 11 राज. बटालियन्स,अजमेर के पूर्व एनसीसी कैडेट्स विपिन कुमावत व गणेश सुगंधी के नेतृत्व में एन.सी.सी. के ध्येय वाक्य "एकता और अनुशासन" को आत्मसात करते हुए भीलवाड़ा जिला प्रशासन, शाहपुरा स्थानीय प्रशासन व शाहपुरा पुलिस प्रशासन को तन-मन-धन से राष्ट्रीय सुरक्षा सिविल डिफेन्स के हर प्रकार के कार्यों में सहयोग का पूर्ण वचन दिया... पूर्व एन.सी.सी. कैडेट्स शिक्षक दिनेश सिंह भाटी ने बताया की शाहपुरा में आगामी दिनों में पूर्व एन सी सी कैडेट्स से सम्पर्क कर भीलवाड़ा सहित जिले शाहपुरा परिक्षेत्र के पुलिस थानों से सम्पर्क कर उनको सूचनाएँ उपलब्ध करवाने का कार्य करेंगे.
शाहपुरा कॉलेज के पूर्व कैडेट्स जो अन्य स्थानों पर निवास रत है उनके लिए भीलवाड़ा शहर से श्रवण लाल कुम्हार (एडवोकेट ) देशराज मीणा ( निजी शिक्षक ) वैभव कुमार पंचोली ( शिक्षक ) सावर (अजमेर)से दुर्गा आल रेगर ( लेक्चरर ) बिलोड( माण्डलगढ़) से प्रेमशंकए जोशी फुलिया कलाँ से रणजीत बैरागी( शिक्षक), राम लाल धाकड़ (शिक्षक), ओमप्रकाश कुम्हार (शिक्षक ) को प्रभारी संयोजक बनाया गया.... शाहपुरा थाने में सूची उपलब्ध करवाने में
गणेश सुगंधी (पत्रकार) भैरू लाल लक्षकार (पत्रकार ) विपिन कुमावत (प्रधानाचार्य) दिनेश सिंह भाटी ( शिक्षक , पर्यावरण कार्यकर्ता ) नितिन कुमावत (शारीरिक शिक्षक) विपिन गौड़ (शारीरिक शिक्षक) अनवर उल हक मंसूरी (शिक्षक) हेमन्त खोरवाल ( शिक्षक ) अब्दुल मजीद बागवान ( शिक्षक ) योगेन्द्र सिंह भाटी (अधिवक्ता ) सत्यनारायण तेली ( पंचायत समिति ) रामधन तेली ( आर्किटेक्चर ) आदि पूर्व एन सी सी कैडेट्स उपस्थित थे।