कथित गौ मांस वाली थैलियों में भरी खाद्य सामग्री का रसद विभाग ने लिया सैम्पल, करायेंगे जांच

X
भीलवाड़ा । शहर में गौ मांस की पापड़ और पपड़ी बेचे जाने के मामले में रसद विभाग ने बड़ी संख्या में ऐसी पैकिंगे जब्त कर उनके सैंपल लिये है। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह पापड़ पपड़ी स्थानीय है या गौ मांस युक्त है।
भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप ने आज शीतला सप्तमी को लेकर बाजार में जैकलिंक्स नामक कम्पनी के गौ मांश युक्त खाद्य सामग्री बिकने के समाचार प्रसारित किये थे। इसके बाद पुलिस और रसद विभाग के साथ ही चिकित्सा महकमें ने विभिन्न दुकानों की जांच पड़ताल की और कथित पैकिंग को जब्त किया है। इन गौ मांश वाली थैलियों के सैम्पल रसद विभाग ने लिये है जिनकी जांच कराई जाएगी। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई कि दिल्ली से लाकर खाली थैलियां बेची और उनमें स्थानीय माल भरा गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
Tags
Next Story