घोड़ी पर विराज दूल्हे बने देवनारायण भगवान - निकली शोभायात्रा

घोड़ी पर विराज दूल्हे बने देवनारायण भगवान - निकली शोभायात्रा
X

खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी- जन जन की आस्था का केंद्र उलेला ग्राम मे प्राकृतिक देव मंदिर मे सोमवार को शोभायात्रा निकाली जिसमे सैकड़ो श्रद्धांलू शामिल हुए साथ आस पास के गावों से भक्तो नें जलूस मे भाग लिए, डीजे के के साथ माया फावनी आगी जैसे कई भजनो मे भक्त थिरके, बता दे की ये स्थान धरती के सीने से चमत्कार के आधार पर प्रकासित हुवा जिससे लोगों की आस्था केंद्र बन गया इसी के साथ अनेक चमत्कार को देख लोगों की शनिवार के दिन भीड़ रहती है जिसमे कई रोगों का धूनी की परिक्रमा से निजात मिलता है,, इस अवसर पर मदन मीणा मुकेश मीणा नारायण दरोगा, पप्पु मीणा पप्पु माली, हरिराज मीणा, शंकर मीणा, सहित कई महिलाये एवं श्रद्धांलू मौजूद रहे

Next Story