सांवरिया सेठ ने धारण की हीरों-रत्नों से जड़ी हरी पोशाक, सफला एकादशी पर झूमे भक्त

सांवरिया सेठ ने धारण की हीरों-रत्नों से जड़ी हरी पोशाक, सफला एकादशी पर झूमे भक्त
X

भीलवाड़ा । पोष मास, कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी के पावन अवसर पर सोमवार को नौगांवा स्थित श्री सांवरिया सेठ के मंदिर में ठाकुर जी का अद्भुत और मनमोहक श्रृंगार किया गया। सांवरिया सेठ ने हरे रंग की अलौकिक पोशाक धारण की, जिसमें हीरे और रत्न जड़े हुए थे। यह भव्य पोशाक विशेष रूप से इंदौर के कलाकारों द्वारा तैयार की गई है, जिसने प्रभु के दिव्य विग्रह को एक अप्रतिम सुंदरता प्रदान की। सांवरिया सेठ के इस मनमोहक स्वरूप के दर्शन कर भक्तजन निहाल हो गए।

महिला मंडल ने भजनों से रिझाया

सफला एकादशी के उपलक्ष्य में, पुर का सांवलिया सेठ महिला मंडल नौगांवा स्थित श्री सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए मंदिर पहुँचा। मंडल की महिलाओं ने भगवान के दरबार में अपने-अपने भजनों की मधुर प्रस्तुतियाँ दीं और भाव-विभोर होकर नृत्य किया। पूर्णमासी राधाबाई, मंजू भाई, गीताबाई, शांति देवी, सरिता देवी, प्रेम देवी, गायत्री देवी, रोशन देवीउपस्थित रहीं। महिला मंडल ने भगवान सांवरिया सेठ को सर्दी के मेवे का भोग लगाकर उनकी खूब स्तुति और आराधना की।

21 तारीख को पोष बड़ा महोत्सव

पूर्व घोषणा के अनुसार, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी व भंवरलाल दरगड़ ने बताया कि आगामी 21 दिसंबर को मंदिर में भव्य पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दिन भगवान को विशेष पोष बड़े का भोग लगाया जाएगा और महाप्रसादी का वितरण होगा। मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक रायला के सत्तू दास एवं मोहनदास दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशेष भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। मनीष बहेड़िया ने सभी भक्तों से इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।सफला एकादशी के इस पावन पर्व पर हरे रंग की रत्नों से जड़ी पोशाक और महिला मंडल के भजनों ने मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया।

Next Story