रामनवमी पर भगवान श्रीराम की निकली शोभायात्रा

रामनवमी पर भगवान श्रीराम की निकली शोभायात्रा
X


हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)

हमीरगढ़ । रविवार को रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गईl रामनवमी के अवसर पर शहर व गांवाें के मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इन धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। नवरात्रों के समापन पर रविवार को कन्या भोजन कराया गया। शहर के मंदिरों में अष्टमी की रात यज्ञ हवन आदि पूर्ण होने के बाद मंदिरों में कन्याओं का पूजन किया गया। शहर की प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर में माता को नए वस्त्र धारण कराए गए। विभिन्न मन्दिरों में छप्पनभोग का आयोजन किया गया था। श्रीराम मंदिर में श्री राम के जन्मोत्सव को श्रद्धालुओं ने भाव भक्ति के साथ मनाया। दोपहर 4 बजे बाद काशी विश्वनाथ मंदिर तालाब की पाल से शोभायात्रा प्रारंभ हुई l

जुलूस में श्री राम की झांकी रथ पर सजाई गईं। यह जुलूस चितौड़ी दरवाजे से नया बाजार , सदर बाजार होते हुए पुनः काशी विश्वनाथ मंदिर पर पहुंचा। जिसमें भक्त हाथों में भगवा पताका लेकर डी जे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे l

विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कस्बे वासियों समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार भंवर लाल सेन,सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Next Story