राजस्व कर्मचारियों का जयपुर में प्रदर्शन, भीलवाड़ा में सूनेे दिखे कार्यालय

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । लंबे समय से अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकारी कर्मचारियों ने एक बार फिर प्रदेश भर के राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश का ऐलान किया है। सरकार से अपनी मांगो को मनवाने के लिए राज्य स्तरीय रैली का ऐलान किया है, जिसे जयपुर में आज आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर भीलवाड़ा़ कलेक्ट्रे्ट स्थित राजस्व कार्यालय के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे और कार्यालय सूना सूना दिखाई दिया।

कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी कारण अब उन्हें राज्य स्तरीय मंच पर अपनी बात रखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसलिए आज जयपुर में होने वाली मंत्रालयिक कर्मचारी रैली में प्रदेशभर से कर्मचारी पहुंचे ।

राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की प्रमुख मांगें जिनमें हाल ही में गठित निदेशालय में मंत्रालयिक कर्मचारियों को शामिल न करना, पटवारी एवं गिरदावरों की तहसीलदार पदोन्नति प्रक्रिया में मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए निर्धारित कोटा यथावत रखना, एसडीएम कार्यालयों में कार्यभार के अनुसार पदों की स्वीकृत । इस सिलसिले में भीलवाड़ा समेत प्रदेशभर से बड़ी संख्या में राजस्व विभाग के कर्मचारी इस रैली में भाग लेंगे। जिसके चलते वे आज सामूहिक अवकाश पर रहेे है और कार्यालय सूने सूने दिखाई दिये। जिससे प्रशासनिक कामकाज पर भी असर पड़ा है। जब तक कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं हो जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

Tags

Next Story