भीलवाड़ा में भूखंडों की लॉटरी: सपनों का घर पाने का इंतजार, CM के हाथो 5 सितंबर को खुल सकता है भाग्य

भीलवाड़ा में भूखंडों की लॉटरी: सपनों का घर पाने का इंतजार,  CM के हाथो 5 सितंबर को खुल सकता है भाग्य
X

भीलवाड़ा हलचल । "किस्मत का पिटारा" खुलने को तैयार है! नगर विकास न्यास (यूआईटी) की भूखंडों की लॉटरी अब अंतिम चरण में है और शहरभर के हजारों परिवार बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब कंप्यूटर स्क्रीन पर उनकी किस्मत चमक उठेगी।

इस बार 3081 भूखंडों के लिए कुल 89,765 आवेदन आए हैं। इनमें से अब तक 63 हजार से ज्यादा आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि करीब 20 हजार फाइलों पर काम चल रहा है। न्यास सचिव ललित गोयल ने टीमों को निर्देश दिए हैं कि शेष जांच इसी महीने निपटा दी जाए।

सबसे बड़ी चर्चा इस बात की है कि मुख्यमंत्री की 5 सितंबर को प्रस्तावित भीलवाड़ा यात्रा के दौरान ही लॉटरी का "शुभ मुहूर्त" हो सकता है। ऐसे में उस दिन हजारों लोगों का सपना – अपने घर की चाबी पाने का – हकीकत में बदल सकता है।

लॉटरी प्रभारी रविश श्रीवास्तव ने बताया कि पूरा आवंटन ऑनलाइन लॉटरी से होगा। इसके लिए जेडीए की आईटी टीम जयपुर से आ रही है। आवेदन में गड़बड़ी वाले लोगों को फोन कर सुधार करवाया जा रहा है।

में इस समय आवेदकों के बीच केवल एक ही चर्चा है – “किसका नाम निकलेगा? किसका सपना पूरा होगा?” चाय की दुकानों से लेकर दफ्तरों तक, हर जगह लॉटरी का जिक्र है। 5 सितंबर की तारीख नजदीक आते ही बेचैनी और रोमांच और भी बढ़ गया है।अब सबकी निगाहें उसी दिन पर टिकी हैं, जब कंप्यूटर की क्लिक पर तय होगा – कौन बनेगा भीलवाड़ा में ‘सपनों का घर’ का मालिक।

Tags

Next Story