शॉल, साफा पहनाकर प्रभु श्रीरामलला की तस्वीर की भेट

शॉल, साफा पहनाकर प्रभु श्रीरामलला की तस्वीर की भेट
X

भीलवाडा। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा भीलवाड़ा दौरे पर रहे। इस दौरान आजाद नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा को शॉल, साफा पहनाकर प्रभु श्रीरामलला की तस्वीर सप्रेम भेट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। स्वागत के दौरान आजाद नगर युवा संग़ठन अध्यक्ष प्रदीप जागेटिया सहित रवि पलोड़, अमित पलोड़, सौरभ सोमानी, अंकुश कोठारी, अंकित जागेटिया उपस्थित रहे। साथ ही महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, सांसद दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन उपस्थित रहे। युवा संग़ठन द्वारा सभी का स्वागत किया गया। इससे पुर्व डिप्टी सीएम बैरवा ने जिला मुख्यालय पर श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

Tags

Next Story