राजस्थान माली सैनी महासभा के मदन लाल जिलाध्यक्ष मनोनित, बोले- समाज में अब नहीं होगी गुटबाजी

भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान माली सैनी महासभा के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष पद पर मदनलाल माली को मनोनित किया गया है।

नियुक्ति के बाद बीएचएन से बात करते हुये मदनलाल माली ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है, उसे वे कर्तव्य और सच्ची निष्ठा से निभायेंगे। उन्होंने कहा कि वे, समाज को एक साथ लेकर चलेंगे। समाज में अब न तो गुटबाजी होगी, न ही कोई भेदभाव। माली ने कहा कि समाज में फैली कुरितियों जैसे नशा, बाल विवाह को खत्म करने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में एक और कुरीति मृत्युभोज में कपड़ा प्रथा की है, जिस पर 14 जुलाई को रोक लगाई जा चुकी है। इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए वे गांव-गांव जायेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए तहसीलस्तर पर कार्यरिणी का गठन किया जायेगा।

Next Story