विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम SIR 2026 मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से SIR के प्रति किया जागरूक

भीलवाड़ा, । जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए जिलेभर में जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

इसी क्रम में गुरूवार को सूचना केंद्र चैराहे पर इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) गतिविधियों तथा स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्या प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कॉलेज, भीलवाड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सूचना केंद्र चैराहे पर एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को एसआईआर के प्रति जागरूक करना था।

नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थियों ने मतदाताओं के विभिन्न भ्रमों को दूर किया, जैसे कि मतदाता सूची से नाम कटने की अफवाह, एसआईआर फॉर्म भरने की प्रक्रिया और बूथ लेवल अधिकारी को सही जानकारी देने के महत्व के बारे में बताया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने आमजन को यह संदेश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण, पात्र मतदाताओं का पंजीकरण तथा त्रुटियों में सुधार करना है। कार्यक्रम में छात्रों ने आकर्षक संवादों एवं अभिनय के माध्यम से यह बताया कि “मजबूत लोकतंत्र के लिए सही व अपडेटेड मतदाता सूची आवश्यक है।” उन्होंने आमजन को अपने परिवारों सहित निर्वाचन कार्यों में सक्रिय भागीदारी का संदेश देते हुए कहा कि सभी नागरिक अपना मतदाता गणना प्रपत्र भरें और जागरूक मतदाता बनने में सहयोग करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम (शहर) प्रतिभा देवठिया ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्या कॉलेज की निदेशक इंजीनियर गीता चैधरी ने नुक्कड़ नाटक के पश्चात सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी (राजकीय महाविद्यालय) डॉक्टर शोभा गौतम, जिला नोडल अधिकारी (निजी महाविद्यालय) शुभम ओझा, विद्या कॉलेज की सह शैक्षणिक गतिविधि प्रभारी डॉ सुमित्रा टैलर, प्रयोगशाला प्रभारी सांवरलाल दरोगा,जिला परिषद कार्यालय से गरिमा व्यास एवं कन्हैयालाल नकवाल, शारीरिक शिक्षक राजेश खटीक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Tags

Next Story