महिलाओं को स्व्छता के प्रति जागरुक किया साथ ही एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी

महिलाओं को स्व्छता के प्रति जागरुक किया साथ ही एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी
X

गंगापुर | राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो की जानकारी वार्ड नंबर 2 ब्राह्मण मोहल्ला मेलोनी कॉलोनी मे समूह चर्चा कर स्थानिय महिलाओं को दी गयी।

उन्हे बताया की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे बताया उन्हे ई- श्रम कार्ड बनाने व उनसे मिलने वाले लाभ के बारे मे व अन्य योजनाओं के बारे में. जानकारी दी एवं महिलाओं को बताया की अपने घर से निकलने वाले कचरे को गंगापुर, नगर पालिका द्वारा आने वाली गाडी मे हि डाले ,नालियों मे कचरा नही डाले, एवं मोहल्ले के आस पास गन्दगी न् फेलाए साफ-सफाई रखे , घर् के बाहर सडक व नाली पर कचरा न ड़ाले ,जिससे गली मोहल्ला भी साफ रहेगा , साथ हि बताया कि गीले कचरे व सूखे कचरे पर बैठने वाली मक्खी ,मछर, हमारे खाने तक पहुंच कर हमे बीमार करती है ओर् बीमारी से गस्त हो जाते है साफ ,सफाई से हमे उस गंदगी से निजात मिलेगी महिलाओं को बताया स्वछता से हि बीमारियों से दूर रहेंगे।

कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट रेखा खटीक ने उपस्थित महिलाओ को बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर नेहरु नगर में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और खेती में उपयोग लिया जाएगा ।इससे जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छव रहेगा कार्यक्रम में स्थानिय महिलाए मोनिका शर्मा, विमला गुजर ,सानू प्रजापत , रेखा शर्मा ,राधा शर्मा ,घीसी देवी, टीना शर्मा , ,आदि का सहयोग रहा।

Tags

Next Story