जलझूलनी एकादशी मेले की समीक्षा को लेकर हुई माधव गौशाला की बैठक
भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की बैठक बुधवार को जलझूलनी एकादशी मेले की सफलता के बाद समीक्षा को लेकर हुई। बैठक में बताया गया कि आगामी वर्ष में आयोजित होने वाले मेले में भक्तों को और अच्छी सुविधा दी जाएगी। दर्शन और पार्किंग के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। यातायात की सुविधा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिला परिषद पूरी तरह स्वच्छ रह सके इसके लिए विशेष प्रयोग किए जाएंगे। ब्राह्मणों की बैठक व्यवस्था अच्छी तरह हो सके इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। बैठक इस बार जलझूलनी एकादशी पर हुए मेले में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओ का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। बैठक में संस्थान की अध्यक्ष राजकुमार बम्ब, सचिव सत्यप्रकाश गगड़, संरक्षक डीपी अग्रवाल, गोविंद प्रसाद सोडाणी, मदनलाल धाकड़, हेमंत शर्मा, राकेश तिवारी, हितेश तिवारी समेत कई सदस्य गण मौजूद थे।